• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • पहुँच लिंक
  • हिन्दी
बंद करे

शेडनेट हाउस में खीरा की खेती

श्रेणी उध्यानिकी

कृषक श्री रमेश पिता उमराव ग्राम बन्‍हेर विकासखण्‍ड भगवानपुरा जिला खरगोन का निवासी है इनके पास कुल कृषि भूमि 1.500 हेक्‍टेयर है जिसमे कपास , गेहू एवं मक्‍का आदि फसलो की खेती की जा रही थी जिसमे लाभ कम प्राप्‍त हो रहा था तथा खर्च अधिक करना पडता था ।

      उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन एवं अनुदान सहायता से वर्ष 2018-19 मे संरक्षित खेती योजना के अन्‍तर्गत 4000 वर्ग मीटर मे शेडनेट हाउस का निर्माण कराया गया जिसमे खीरा किस्‍म ओलिविया एफ-1 ड्रिप के माध्‍यम से लगाई जिसमे इन्‍हे लगभग 250 से 275 क्विंटल खीरा फसल का उत्‍पादन प्राप्‍त हुआ । खीरा फसल को लगभग 10 से 15 रूपये प्रति किलो की दर से दिल्‍ली, इन्‍दौर मण्‍डी मे बेचा जिसमे मुझे लगभग 4.25 लाख्‍ की आमदनी प्राप्‍त हुई तथा खर्च 1.50 का कम करने के उपरांत 2.75 लाख रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्‍त हुआ । उद्यानिकी फसलो को तकनिकी रूप से लगाने से आय मे वृद्धि के साथ साथ्‍ आर्थिक्‍  स्थिति मे भी सुधार हुआ है ।

पता:

श्री रमेश पिता उमराव ग्राम बन्‍हेर विकासखण्‍ड भगवानपुरा जिला खरगोन, म. प्र. मोबाइल नम्‍बर 9977424619