बंद करे

टिश्‍यूकल्‍चर केले की खेती से आय मे वृद्धि

श्रेणी उध्यानिकी

कृषक श्री महेश पिता रामशरण पटेल  ग्राम बलगांव विकासखण्‍ड कसरावद जिला खरगोन के प्रगतिशील कृषक के रूप में जाने जाते है । कृषक पहले कपास एवं गेहु की परम्‍परागत खेती किया करते थे, किन्‍तु अब उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे है। इसका कारण इसकी खेती में लागत तो ज्‍यादा आती थी पर आमदनी कम ही मिलती थी। जिससे मेहनत के हिसाब से अधिक आय नही मिल पाती थी।

     इनके द्वारा उद्यानिकी विभाग से अनुदान पर ड्रिप संयंत्र लेकर 10 हेक्‍टेयर में टिश्‍यू कल्‍चर केला का बगीचा लगाया। इसमें प्रति हेक्‍टेयर लागत खर्च 2,25,000/- आया और शुध्‍द आमदनी 2,50,000/- प्रति हेक्‍टेयर प्राप्‍त हुआ। इस टिश्‍यू कल्‍चर केले की खेती से इनकी आर्थिक स्थिति भी बदली और इनके द्वारा ऑटो मिशन -क्रॉप मैनेजमेंट टेक्‍नोलॉजी मशीन की सुविधा भी जुटा पाये है। इसी की मदद से आज अपनी जमीनों की सिंचाई के लिये पानी और खाद आवश्‍यकतानुसार दे पाते है। जिससे फसलो का उत्‍पादन के साथ साथ आमदनी भी बडी और आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ हैा उद्यानिकी व्‍यवसाय के प्रति इनके समर्पण, मेहनत एवं लगन का ही परिणाम है कि इनके द्वारा वर्तमान में ग्राम बलगांव के कृषको को भी टिश्‍यू कल्‍चर केले की खेती करने हेतु प्रोत्‍साहित किया जा रहा है

पता:

महेश पिता रामशरण पटेल ग्राम बलगांव, विकासखण्‍ड कसरावद, जिला खरगोन, म.प्र. मोबाईल नम्‍बर 9826667311