बंद करे

समर्थन मूल्य पर गेंहू एवं चना उपार्जन हेतु किसान पंजीयन

25/01/2021 - 25/02/2021
एमपी मोबाइल एप अथवा जिले के उपार्जन केंद्र

समर्थन मूल्य पर गेंहू एवं चना उपार्जन हेतु किसान अपनी फसल का पंजीयन शीघ्र करवाएँ। पंजीयन की तिथि है 25 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 गेंहू के लिए एवं 25 फरवरी 2021 तक चने के लिए है। किसान अपना पंजीयन निम्न दो माध्यमों से करवा सकते है-

1. मध्यप्रदेश शासन की मोबाइल एप – ‘एमपी किसान एप’ के द्वारा

    • किसान स्वयं अपने मोबाइल फोन पर ‘गूगल प्ले स्टोर’ के माध्यम से ‘एमपी किसान एप’ डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है।
    • किसान द्वारा लॉगिन कर अपना पंजीयन स्वयं किया जा सकता है।
    • परंतु इस प्रकार पंजीयन के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी सही-सही प्रविष्ट कर उसे सत्यापित भी करना चाहिए।

2. निकटतम ई-उपार्जन केंद्र/ निर्धारित सहकारी सोसाइटी में जाकर भी पंजीयन करवा सकते है।

    • किसान अपने दस्तावेज़ (आधार, समग्र, बैंक पासबूक, ऋण पुस्तिका (पावती), मोबाइल न.) आदि पंजीयन केंद्र में प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करवा सकते है।
    • परंतु पंजीयन तभी हो पाएगा जब पटवारी द्वारा किसान के समस्त खसरों की आधार सीडिंग कर दी गयी हो। यदि किसी किसान का आधार न. उसके खाते के समस्त खसरों से लिंक न हो तो कृपया पहले अपने पटवारी से मिलकर खसरा-आधार लिंकिंग अवश्य करवाएँ
    • साथ ही फसल के रकबे का निर्धारण पटवारी द्वारा ‘एमपी किसान एप’ मे दर्ज फसल गिरदावरी से ही माना जावेगा।
    • अतः प्रत्येक किसान को चाहिए की वे स्वयं अपने द्वारा बोयी गयी फसल एवं पटवारी द्वारा दर्ज फसल का सत्यापन ‘एमपी किसान एप’ में स्वयं का लॉगिन कर देख लेंवे।
    • सिकमी/बंटाई एवं वन ग्राम के किसान अपना पंजीयन केवल उपार्जन केंद्र से ही करवा सकते है।

नोट: किसान पंजीयन उपरांत मोबाइल न., बैंक खाता क्र. एवं आईएफ़एस कोड तथा भूमि एवं फसल की जानकारी का स्वयं सत्यापन अवश्य करें, जिससे किसान को अपनी उपज बेचने एवं राशि प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

किसान अपना पंजीयन यहाँ सत्यापित करें