बंद करे

श्री नवग्रह मेला, खरगौन

15/02/2021 - 15/03/2021
श्री नवग्रह मंदिर खरगौन

‘श्री नवग्रह मेला – 2021’ का आयोजन इंदौर-कसरावद मार्ग पर स्थित श्री नवग्रह मेला प्रांगण में दिनांक 15/02/2021 से 15/03/2021 तक के लिए आयोजित किया जा रहा है।

नवग्रह मेले का इतिहास :-

इस मेले का इतिहास बहुत पुराना है पहले यह मेला पश्चिम निमाड़ पंचायत लगती थी, किन्तु 1957-1958 से इसकी व्यवस्था नगर पालिका खरगोन कर रही है | सन 1961-62 तक मेला नवग्रह मंदिर के पास वाली  भूमि पर लगता था, पर पिछले कुछ वर्षो से नगर पालिका की भूमि पर ही लागने लगा जो की मंदिर के समीप ही है | नवग्रह मेला निमाड़ अंचल का सबसे बड़े मेला है, प्रदेश भर के लोगों में यह नवग्रह मेले के नाम से ही प्रसिद्ध भी है| इतिहासिक रूप नवग्रह मंदिर की स्थापना पेशवा वंश के किसी राजा के द्वारा की गई थी जो प्रतिवर्ष मंदिर मे दर्शन के लिए आते थे जिनको देखने के लिए निकट रहवासी आते थे फलस्वरूप छोटा सा धामक मेला लग जाता था  इस मेले का उद्देश्य व्यापारिक / आर्थिक नहीं था | पेशवा के बाद होल्कर वंश के द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया | निमाड अंचल मे इस मेले का प्रतिवर्ष बेसब्री से इंतज़ार रहता है |

वर्तमान स्वरूप :-

इस मेले को देखने शहरी और ग्रामीण लोग दूर-दूर से आकर पूरा आनंद उठाते है | मेले मे प्रमुख रूप से झूले, कपड़े, टॉकीज, तरह-तरह खाने, प्रदर्शनी, मनोरंजन के साथ साथ होटले, बच्चों के खिलौने खेल कूद की सामाग्री, घर के समान इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहते है | मेले मे प्रमुख रूप से रात्री की साज सज्जा देखने लायक होती है और मेला पूरे मनोरंजन से भरपूर होता है | मेले के अंत मे रंगारंग कार्यक्रम नगर पालिका खरगोन के द्वारा आयोजित किया जाता है | 

एक व्यापारिक मेला होने के साथ ही साथ एक पशु मेला भी आयोजित होता है और पशु मेले मे पशु खरीदी बिक्री के लिए स्थानीय ग्रामीणो के साथ -साथ सुदूर क्षेत्रो से भी खरीददार एवं विक्रेता आते है | निमाड़ी नस्ल के बैल खरीदने मेले में मालवा, महाराष्ट्र व गुजरात से व्यापारी पहुंचते हैं |