बंद करे

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लाभार्थी - श्री दिलीप जी वर्मा

श्रेणी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र

1. हितग्राही का संक्षेप में परिचयः-

हितग्राही का नाम- श्री दिलीप वर्मा मो0न – 09926527135

पिता का नाम- श्री कैलाश चन्द्र वर्मा पता- ग्राम सिरलाय पो. नांदिया तेह – बड़वाह-जिला-खरगोन

बैक/वित्तीय संस्था का नाम- भारतीय स्टेट बैक शाखा-बड़वाह प्रयोजन- सेन्टिंग मटेरियल

स्वीकृत ऋण राशि – 2.00 लाख

वितरित ऋण राशि – 2.00 लाख

2. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी- हितग्राही को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित सेमीनार से प्राप्त हुई। इसके पश्चात जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,खरगोन में मैने सम्पर्क किया तथा योजना संबंधी विस्तुत जानकारी प्राप्त कर सेन्टिंग मटेरियल प्रयोजन हेतु ऋण प्रकरण तैयार किया तथा विभाग द्वारा टीएफसी द्वारा अनुशंसित करके भारतीय स्टेट बैक शाखा-महेश्वर रोड-बड़वाह को प्रेषित किया गया एवं ऋण का वितरण किया गया है।

3. हितग्राही की पूर्व की स्थितिः– हितग्राही पूर्व में 1500/- रूपये तक प्रतिमाह आमदनी थी एवं उसका घर खर्च मुश्किल से चल पाता था। बच्चों की स्कुल फीस हेतु उधार लेना पड़ता था। परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर ओर भी परेशानी होती थी। 4. हितग्राही की ऋण लेने के पश्चात की स्थिति- मैने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्रकरण तैयार कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,खरगोन में प्रस्तुत किया जो भारतीय स्टेट बैंक शाखा बड़वाह में स्वीकृति/वितरण हेतु प्रेषित किया। बैंक द्वारा मुझे सेन्टिंग मटेरियल हेतु 2.00 लाख वितरण किया जिससे मेरी आमदनी लगभग 30000/- प्रतिमाह हो गई जिससे नियमित लोन की किश्त जमा कर रहा हॅॅु तथा अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर रहा हॅू।

पता:

श्री दिलीप वर्मा पिता श्री कैलाष चन्द्र वर्मा, ग्राम सिरलाय पो. नांदिया तेह - बडवाह-जिला-खरगोन, मोबाइल न. - 09926527135