बंद करे

मृत्यु प्रमाण पत्र

सेवा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी

विभाग : योजना, आर्थिक और सांख्यिकी                                             

आवेदन कहाँ करें ?
पदाभिहित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं कार्यालय (शहरी) : स्वास्थ्य अधिकारी (नगर निगम) /मुख्य नगर पालिका अधिकारी (नगर पालिका / नगर परिषद )
पदाभिहित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं कार्यालय (ग्रामीण) : पंचायत सचिव/पंचायत कर्मी.
क्रं. अधिसूचित सेवा आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज सेवाएँ प्रदान करने के लिए निश्चित की गई समय-सीमा प्रथम अपील अधिकारी का पद नाम एवं पता प्रथम अपील के निराकरण के लिए निश्चित की गई समय-सीमा द्वितीय अपीली प्राधिकारी का पद नाम एवं पता
1 (18.2) मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन   शहरी क्षेत्र के लिए – 7 कार्य दिवस

ग्रामीण क्षेत्र के लिए – 7 कार्य दिवस

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, (जनपद पंचायत)(ग्रामीण क्षेत्र में) / जिला रजिस्ट्रार (नगरीय क्षेत्र में) 21 कार्य दिवस जिला रजिस्ट्रार (ग्रामीण क्षेत्र में)/अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (कलेक्टर)(नगरीय क्षेत्र में)

नोट :-

1. प्रथम अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा पदाभिहित अधिकारी के विनिश्चय से 30 दिवस के भीतर

2. द्वितीय अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा प्रथम अपील अधिकारी के विनिश्चय से 60 दिन के भीतर

3. * सूचित करता है कि यह दस्तावेज़ अनिवार्य हैं

 

पर जाएँ: http://mpedistrict.gov.in/

स्थान : सभी तहसील परिसर मे स्थित लोकसेवा केंद्र | शहर : खरगौन | पिन कोड : 451001
मोबाइल : 6260287474 | ईमेल : loksevakhargone[at]gmail[dot]com