बंद करे

महिला एवं बाल विकास

मध्यप्रदेश में 15 अगस्त, 1986 को महिला एवं बाल विकास संचालनालय का गठन किया गया तथा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित समस्त योजनाएं आदिम जाति कल्याण विभाग और पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग से इस संचालनालय को हस्तान्तरित की गई। प्रारंभ में यह संचालनालय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण में रहा तथा वर्ष 1988 में पृथक से महिला एवं बाल विकास विभाग का गठन किया गया। विभाग की कई योजनाओं का विस्तार हुआ हैं, वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना, अटल बाल मिशन, समेकित बाल संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी नई योजनाएं भी संचालित की जा रही है। गतिशील रहते हुए विभाग ने विकास के लिए प्रत्येक चुनौती को स्वीकार किया है। इससे समाज में महिलाओं की स्थिति में निरंतर सुधार हुआ है, महिलाओं में अपने अधिकारों व हितों के प्रति जागरुकता आई है, बच्चों के कुपोषण में कमी आई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्‍य संरचना
 कुल परियोजना 11 
कुल सेक्‍टर 82
कुल आंगनवाडी केन्‍द्र 2294
कुल मिनी आंगनवाडी केन्‍द्र 233
कुल समुह कार्यरत 36
झुला घर 03

महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ-साथ विभाग महिलाओं के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु भी कार्यरत है। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला को समस्‍त सुविधाये जैसे- चिकित्‍सा, पुलिस, कानूनी सहायता, आवास आदि सभी सेवाएं स्‍थान- वन स्‍टॉप सेंटर पर दी जाती है। खरगोन जिले मे वन स्‍टॉप सेंटर (भोकले कॉलोनी सनावद रोड खरगोन) फोन नं 7282-243919 पर 24 घंटे सुविधा प्राप्‍त की जा सकती है। बच्‍चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु भी विभाग कार्यरत है । समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों को सरंक्षण एवं सुरक्षा प्रदान कि जाती हैा इस प्रकार की किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्‍त करनी हेतुजिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जिला- खरगोन पता वाणिज्‍य कर विभाग के पास बावडी बस स्‍टेण्‍ड जिला खरगोन या वन स्‍टॉप सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है।

 

जिला स्तरीय अधिकारी
क्र. कार्यालय फोन न. ईमेल
1 जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला, खरगौन 07282-232596 dpokhargone1[at]gmail[dot]com

 

विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी
क्र. अधिकारी फोन न. ईमेल
1 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – भगवानपुरा 9406687275 icdsbhagwanpura[at]gmail[dot]com
2 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – महेश्वर 9009041401 icdsmaheshwar[at]gmail[dot]com
3 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – झिरन्या 9926589907 icdszirniya112[at]gmail[dot]com
4 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – सनावद 9826557021 cdposanawad[at]gmail[dot]com
5 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – बड़वाह 9424895719 icdsbarwah[at]gmail[dot]com
6 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – खरगौन शहरी 8871678070 icdsshahari[at]rediffmail[dot]com
7 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – गोगावां 07282221015 icdsgogawa3[at]gmail[dot]com
8 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – खरगौन ग्रामीण 9826725562 icdskhargonegramin[at]gmail[dot]com
9 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – सेगाँव 9826725562 icdssegawa[at]gmail[dot]com
10 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – कसरावद 9406659188 cdpokasrawad2014[at]gmail[dot]com
11 परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना – भीकनगाँव 9630562223 icdsbhikangav[at]gmail[dot]com