श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधि रावेरखेड़ी
श्रेणी ऐतिहासिक
महान पेशवा बाजीराव की समाधी रावेरखेड़ी में स्थित है। उत्तर भारत के लिए एक अभियान के समय उनकी मृत्यु यहीं नर्मदा किनारे हो गई थी। रावेरखेड़ी के पास बकावां में नर्मदा के पत्थरों को तराश कर शिव-लिंग बनाए जाते हैं।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग द्वारा
निकटतम विमानपत्तन इंदौर है।
ट्रेन द्वारा
इंदौर-सनावद अथवा खंडवा-सनावद
सड़क मार्ग द्वारा
मार्ग-1 इंदौर से कसरावद (90 कि.मी.) - कसरावद से रावेरखेड़ी फाटा(पिपलगोन) (19 कि.मी.) - रावेरखेड़ी फाटे से रावेरखेड़ी (8 कि.मी.) मार्ग-2 इंदौर-सनावद -बेड़िया- पिपलगोन- रावेरखेड़ी