• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • पहुँच लिंक
  • हिन्दी
बंद करे

वी.एन.आर.अमरूद की खेती से आय मे वृद्धि

श्रेणी उध्यानिकी

   कृषक श्री राजेश पिता जगदीश पाटीदार  ग्राम इदारतपुरा विकासखण्‍ड खरगोन का निवासी है। इनकी कुल भूमि 1.900 हेक्‍टेयर है, पहले इनका परिवार परम्‍परागत खेती करता था  जिसमें खर्च अधिक करना पडता था तथा लाभ बहुत कम प्राप्‍त होता था।

     इनके द्वारा उद्यानिकी विभाग से सम्‍पर्क कर विभाग से अनुदान सहायता एवं मार्गदर्शन में वर्ष 2017-18 में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार ग्‍यारंटी योजना के अंतर्गत वी.एन.आर. अमरूद के 1.900 हेक्‍टेयर में 2100 पौधों का रोपण किया गया जिसमें अनुदान के रूप में 4 लाख 71 हजार रूपये प्राप्‍त हुये । वर्तमान में तीसरे वर्ष से 525 क्विंटल अमरूद का उत्‍पादन हुआ50 से 75 रूपये किलोग्राम तक दिल्‍ली मण्‍डी में बेचा है, जिससे करीब अमरूद से इनको 27 लाख की आमदनी प्राप्‍त हुई है। जिसमे से 8 से 9 लाख रूपये खर्च घटाने के बाद शुध्‍द लाभ 18 से 19 लाख रूपये प्राप्‍त हुआ है।

       वर्तमान में इनके पास अधोसंरचना अंतर्गत 2642 वर्गमीटर का प्‍लास्टिक लाईनिंग पौण्‍ड उद्यान विभाग की सहायता से निर्मित कराया गया है । तथा शेडनेट हाउस मे अमरूद की खेती प्रारंभ की गई है ।

पता:

श्री राजेश पिता जगदीश पाटीदार ग्राम इदारतपुरा, विकासखण्‍ड खरगोन, जिला खरगौन, म.प्र. मोबाईल नम्‍बर 9753066727