बंद करे

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लाभार्थी - श्री आश्विन जी यादव

श्रेणी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र

श्री अश्विन यादव पिता श्री किशनलाल यादव निवासी खरगोन फिटनेस ट्रेनर है। श्री यादव पूर्व में एक अन्य जिम में ट्रेनर की नोकरी करते थे। तभी से इनके मन में भी खुद का जिम डालने की इच्छा थी और नोकरी से वेतन भी बहुत कम प्राप्त होता था। परंतु आर्थिक स्थिति इतनी सुद्रण नहीं थी कि खुद का जिम स्थपित कर पाए। श्री यादव को समाचार पत्र व जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संचालित मीडिया प्रचार से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त हुई।

श्री यादव द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत ऋण प्रकरण वर्ष 18-19  में आईडीबीआई बैंक शाखा खरगोन में प्रेषित किया गया। उक्त ऋण प्रकरण में उन्हें 1250000/- का ऋण वितरण हुआ। वितरण राशि का उपयोग कर उन्होंने बॉडी इंजीनियर्स जिम सितावल्लभ मार्केट खरगोन में स्थापित किया। आज दिनांक में श्री यादव द्वारा नियमित 17600/- की मासिक ऋण अदायगी किश्त बैंक में जमा की जा रही है। जिम के 100-150 व्यक्ति नियमित सदस्य है। जिम से होने वाली मासिक आय 50-60 हजार है। 4-5 व्यक्तियों को नियमित रोज़गार प्रदान किया गया है।

पता:

श्री अश्विन यादव पिता श्री किशनलाल यादव निवासी खरगोन