बंद करे

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लाभार्थी - श्री शिवम जी सोनी

श्रेणी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र

तेईस वर्षीय श्री शिवम् आनंद सोनी जी जिन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से स्नातक किया है एक सुनार परिवार से सम्बन्ध रखते है , उनके पिताजी श्री आनंद सोनी द्वारा प्रदत्त ज़मीन निष्क्रीय पड़ी हुई थी , श्री शिवम् को यह विचार आया कि इस निष्क्रिय पड़ी सम्पति को यदि उपयोगी  बनाया जा सकता है तो इससे न सिर्फ आमदनी बढ़ेगी वरन क्षेत्र में रोजगार तथा क्षेत्रवासियों के लिए सुविधाएँ भी बढ़ेगी , यही  विचार को वास्तविकता के पटल पर लाने हेतु उन्हें यह जान पड़ा कि भीकनगांव जैसी छोटी जगह पर भी विवाह हेतु अच्छी व्यवस्था युक्त विवाह परिसर कि लोगों के बीच मांग है , कुछ समय के मार्केट सर्वे पश्चात उन्हें  यह ज्ञात हुआ कि उनका यह विचार लागु करने योग्य है , उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का विज्ञापन देखा इसकी अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र खरगोन में संपर्क भी किया जहाँ से उन्हें आवेदन करने हेतु अधिकारीयों का सहयोग प्राप्त हुआ , इस तरह उन्हें बैंक ऑफ़ बडौदा कि भीकनगांव शाखा से एक करोड़ रुपयों का ऋण स्वीकृत  हुआ और शासन कि योजनानुसार सब्सिडी भी समय से प्राप्त हुई इस तरह आज उनकी निष्क्रीय भूमि सक्रिय आमदनी का जरिया बन चुकी है , उक्त भूमि पर सुन्दर विवाह परिसर बन चूका है जिसका नाम आनंद श्री परिसर है जो भीकनगांव के लोगों के लिए नयी सौगात है l

               श्री शिवम् द्वारा बताया गया है कि उनके इस मेरिज गार्डन से उन्हें सालाना पांच से सात लाख रुपयों कि आमदनी होती है साथ ही उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से पांच लोगों को रोजगार भी दिया है वहीँ अप्रत्यक्ष रूप से डी जे एवं केटरीन वालों को भी रोजगार के अवसर मिले है

l

पता:

श्री शिवम सोनी पिता श्री आनंद सोनी पता - भीकनगाँव, जिला खरगोन, म.प्र.