बंद करे

निम्न दाब नवीन बिजली कनेक्शन

सेवा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी

विभाग : ऊर्जा विभाग

पदाभिहित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं कार्यालय (शहरी) : वितरण केंद्र प्रभारी
पदाभिहित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं कार्यालय (ग्रामीण) : ज़ोन / वितरण केंद्र प्रभारी
क्रं. अधिसूचित सेवा आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज सेवाएँ प्रदान करने के लिए निश्चित की गई समय-सीमा प्रथम अपील अधिकारी का पद नाम एवं पता प्रथम अपील के निराकरण के लिए निश्चित की गई समय-सीमा द्वितीय अपीली प्राधिकारी का पद नाम एवं पता
1 (1.2) मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क से निम्न दाब नवीन कनेक्शन प्रदान करना

1. मांगपत्र अनुसार जमा राशि की रसीद की छायाप्रति ।*

2. आंतरिक विद्युत फिटिंग एवं मापदंड अनुसार सर्विस लाईन की विद्युत ठेकेदार द्वारा प्रदत्त टेस्ट रिपोर्ट (10 कि.वा. तक – मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंजीकृत “ब” श्रेणी विद्युत ठेकेदार अथवा 10 कि.वा. से अधिक विद्युतभार हेतु – मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंजीकृत “अ” श्रेणी विद्युत ठेकेदार )।*

3. कृषि, तीन फेज गैर घरेलु एवं औद्योगिक कनेक्शन के लिए निर्धारित अनुबंध प्रपत्र ।(नोट :- केवल कृषि, तीन फेज गैर घरेलु एवं औद्योगिक कनेक्शन के प्रकरणों में इसे चेक करें)

शहरी क्षेत्र के लिए – 10 कार्य दिवस

ग्रामीण क्षेत्र के लिए – 10 कार्य दिवस

कार्यपालन अभियंता 15 कार्य दिवस अधीक्षण अभियंता

नोट :-

1. प्रथम अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा पदाभिहित अधिकारी के विनिश्चय से 30 दिवस के भीतर

2. द्वितीय अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा प्रथम अपील अधिकारी के विनिश्चय से 60 दिन के भीतर

3. * सूचित करता है कि यह दस्तावेज़ अनिवार्य हैं

 

पर जाएँ: http://mpedistrict.gov.in

खरगौन

म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण क. लिमिटेड, खण्डवा रोड
स्थान : म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण क. लिमिटेड, खण्डवा रोड | शहर : खरगौन | पिन कोड : 451001
मोबाइल : 6260287474 | ईमेल : loksevakhargone[at]gmail[dot]com