सिविल सेवा प्रेात्साहन अनु. जनजाति योजना
| 
 योजना प्रारम्भ होने की दिनांक  | 
 वर्ष 2003-04 ( समय – समय पर संशोधित ) 
  | 
|||||||||||||||||||||||||
| 
 योजना का विवरण  | 
 इस योजना के तहत राज्य लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफलता प्राप्त करने पर शासन द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को निम्नानुसार प्रदान की जाती है। 
  | 
|||||||||||||||||||||||||
| 
 हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)  | 
 
 
 निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले व्यक्ति ।  | 
|||||||||||||||||||||||||
| 
 हितग्राही को होने वाले लाभ  | 
 निर्धारित दर पर प्रोत्साहन राशि  | 
|||||||||||||||||||||||||
| 
 योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)  | 
 इस हेतु पात्र आवेदक को अपना आवेदन समस्त सहपत्रों सहित विभागीय जिला अधिकारी को प्रस्तुत करना होता है। ‘‘मध्यप्रदेश शासन के ट्रायबल पोर्टल पर उल्लेख अनुसार ।  | 
|||||||||||||||||||||||||
लाभार्थी:
निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले व्यक्ति ।
लाभ:
निर्धारित दर पर प्रोत्साहन राशि
आवेदन कैसे करें
इस हेतु पात्र आवेदक को अपना आवेदन समस्त सहपत्रों सहित विभागीय जिला अधिकारी को प्रस्तुत करना होता है। ‘‘मध्यप्रदेश शासन के ट्रायबल पोर्टल पर उल्लेख अनुसार ।