बंद करे

लालिमा अभियान

दिनांक : 01/11/2016 - | सेक्टर: विभाग द्वारा बच्चो, किशोरी बालिका एवं प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और एनीमिया की रोकथाम/किशोरियों में पोषण जागरूकता हेतु लालिमा योजना संचालित की जा रही हैं। बच्चों सहित किशोरियों, गर्भवती व धात्री माताओं में होने वाली खून की कमी (ऐनीमिया) को रोकने के लिए लालिमा अभियान शुरु किया है।

योजना प्रारंभ होने की दिनांक

01 नवम्बर 2016 से योजना प्रारंभ की गई

योजना का विवरण

विभाग द्वारा बच्चो, किशोरी बालिका एवं प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और एनीमिया की रोकथाम/किशोरियों में पोषण जागरूकता हेतु लालिमा योजना संचालित की जा रही हैं। बच्चों सहित किशोरियों, गर्भवती व धात्री माताओं में होने वाली खून की कमी (ऐनीमिया) को रोकने के लिए लालिमा अभियान शुरु किया है। एकीकृत बाल विकास (आईसीडीएस) ने एनीमिया की रोकथाम के लिए लालिमा अभियान शुरु किया है। इस अभियान के तहत किशोरी बालिकाएं, गर्भवती महिलाएं व बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं को पोष्टिक आहार  की जानकारी देंगे, साथ ही उन्हें स्वस्थ्य रहने के तरीके बताएं जाएंगे। सही खानपान नहीं होने के कारण ही बड़ी संख्या में किशोरी व महिलाएं एनीमिक हो रही हैं। मां कमजोर होगी तो उसके गर्भ में पलने वाला शिशु भी कमजोर पैदा होगा।इस अभियान के तहत आयरन फोलिक एसिड की गोलियां आंगनबाड़ियों, शैक्षिक संस्थाओं और अस्पतालों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। यह अभियान मिशन मोड पर संचालित होगा। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, आयुष और स्कूल शिक्षा विभाग आदि के समन्‍वय से इस अभियान को संचालित करता है। अभियान के तहत एनीमिया को दूर करने के प्राकृतिक, परंपरागत और आधुनिक उपायों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि एनीमिया महिलाओं, किशोरियों और बच्चों में एक आम स्वास्थ्य समस्या है। इस रोग में रक्त अल्पता अर्थात शरीर में खून की कमी हो जाती है।

हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा वाले अथवा वरिष्ट नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि )

● समस्त शाला जाने वाली एवं शाला त्यागी किशोरी बालिकाएं

● समस्त गर्भवती एवं धात्री महिलाएं

● समस्त 6 माह से 10 वर्ष के बच्चे

● समस्त प्रजनन आयु समूह (19 से 49 वर्ष ) की महिलाएं

हितग्राहियों की संख्या का निर्धारण महिला बाल विकास के आंगनवाडी केन्द्रों के सर्वे एवं पंजीकरण एवं स्कूल शिक्षा विभाग के आधार पर है।

हितग्राहियों को होने वाले लाभ

यह योजना तीन वर्षो तक मिशन मोड में चलाई गई एनीमिया से बचाव , इसके दुष्परिणामों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में लालिमा योजना प्रारंभ की गई आंगनवाडी केन्द्रों में  6 माह से 5 वर्ष के आने वाले बच्चों को एनीमिया से बचाव हेतु आयरन फोलिक एसिड की खुराक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सहयोग से दी जाती है।

 

योजना का लाभ कैसे ले ( आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

हितग्राहियों की संख्या का निर्धारण महिला बाल विकास के आंगनवाडी केन्द्रों के सर्वे एवं पंजीयन के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु कोई आवेदन फार्म प्रक्रिया नही है ।

लाभार्थी:

समस्त शाला जाने वाली एवं शाला त्यागी किशोरी बालिकाएं समस्त गर्भवती एवं धात्री महिलाएं समस्त 6 माह से 10 वर्ष के बच्चे समस्त प्रजनन आयु समूह (19 से 49 वर्ष ) की महिलाएं हितग्राहियों की संख्या का निर्धारण महिला बाल विकास के आंगनवाडी केन्द्रों के सर्वे एवं पंजीकरण एवं स्कूल शिक्षा विभाग के आधार पर है।

लाभ:

यह योजना तीन वर्षो तक मिशन मोड में चलाई गई एनीमिया से बचाव , इसके दुष्परिणामों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में लालिमा योजना प्रारंभ की गई आंगनवाडी केन्द्रों में  6 माह से 5 वर्ष के आने वाले बच्चों को एनीमिया से बचाव हेतु आयरन फोलिक एसिड की खुराक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सहयोग से दी जाती है।

आवेदन कैसे करें

हितग्राहियों की संख्या का निर्धारण महिला बाल विकास के आंगनवाडी केन्द्रों के सर्वे एवं पंजीयन के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु कोई आवेदन फार्म प्रक्रिया नही है ।