बंद करे

बी.पी.एल.किचनबाडी विकास योजना

दिनांक : 24/11/2006 - | सेक्टर: उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग

बी.पी.एल.किचनबाडी योजनान्‍तर्गत बीपीएल कार्डधारी परिवारो को घर के आसपास सब्‍जी भाजी उगाने हेतु 75 रूपये मूल्‍य का सब्‍जी बीज पैकेट निशुल्‍क प्रदान किया जाता है ।

लाभार्थी:

योजनान्‍तर्गत सामान्‍य, अजजा, अजा व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी प्रकार के हितग्राहियों को निशुल्‍क बीपीएल पैकेट विकरण किये जाते है।

लाभ:

योजनान्‍तर्गत हितग्राही को सब्‍जी भागी लगाने हेतु बीपीएल पैकेट वितरण कर दिये जाते है ताकि कृषक स्‍वंय आपने आगन की ताजी सब्‍जी खाये ।

आवेदन कैसे करें

योजना का लाभ लेने के लिए कृषक बीपीएल कार्डधारी होना,तथा घर के आसपास आगन मे सब्‍जी लगाने हेतु जगह होना आवश्‍यक है ।