प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)
काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान 5000/- की राशि किश्तों मे DBT के माध्यम से बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी।
योजना हेतु हेल्पलाइन न. : 011-23382393
लाभार्थी:
गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान लाभ होगा।
लाभ:
योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। सरकार निम्नलिखित किश्तों में राशि का भुगतान करेगी। पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं । तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है
आवेदन कैसे करें
• गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए आंगनवाडी केन्द्र पर तीन फॉर्म (पहला फॉर्म ,दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म) भरने होंगे |
• पंजीकरण तथा पहली किश्त का दावा करने के लिए जच्चा बच्चा संरक्षण कार्ड या एमसीपी कार्ड, लाभार्थी एवं उसके पति के पहचान प्रमाण पत्र की प्रति तथा लाभार्थी के बैंक या डाकघर खाते का विवरण और साथ में विधिवत रूप से भरा गया फार्म 1A प्रस्तुत करना होगा
• दूसरी किश्त का दावा करने के लिए लाभार्थी से गर्भधारण के छह माह बाद कम से कम एक प्रसव पूर्ण जांच को दर्शाने वाले एमसीपी कार्ड की प्रतिलिपि के साथ विधिवत रूप से भरा गया फॉर्म 1B प्रस्तुत करना होगा
• तीसरी किश्त का दावा करने के लिए , लाभार्थी से बच्चे के जन्म के पंजीकरण की प्रति तथा एमसीपी कार्ड जिसमें यह स्पष्ट दर्शाया हो के बच्चे ने टीकाकरण का पहला चरण पूरा कर लिया है और साथ में विधिवत भरा गया फॉर्म 1C प्रस्तुत करना होगा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला खरगोन
समय समय पर किया गया आवेदन अगर सही रूप में दिया गया होगा और सभी जरुरी कागजात संलग्न होंगे तो सम्बंधित अधिकारी किश्त की राशि जारी करेगा जो सीधे आपके बैंक या डाकखाने के खाते में जमा होगी।