निःशुल्क सायकल प्रदाय योजना
दिनांक : 01/07/2007 - | सेक्टर: शिक्षा
योजना प्रारंभ होने की दिनांक |
वर्ष 2016-2017 |
योजना का विवरण |
कक्षा 8वी उर्त्तीण कर अपने ग्राम की शाला में कक्षा 9वी न होने की स्थिति में पास के ग्राम में कक्षा 9वी में प्रवेश लेने पर साईकिल प्रदाय की जाती है। वर्ष 2020-21 में कोविड-19 करोना संक्रमण की वजह से शालाऐं बंद रहने से साईकिले वितरीत नही की गई । |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ट नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
इसमें जाति, आय या वरिष्ठ नागरिक जैसे का बंधन नही है । |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
निःशुल्क साईकिल की प्राप्ति साईकिल प्राप्ति हेतु शाला द्वारा संपूर्ण कार्यवाही ऑनलाईन पोर्टल पर की जाती है । |
लाभार्थी:
जिन विद्यार्थियों की बसाहटो में हाईस्कुल पढाई की सुविधा न होने पर तथा जिन विद्यार्थियों की बसाहटो में हाईस्कुल पढाई की सुविधा है, पर बसाहट से स्कुल की दुरी 2 किमी होने पर निःशुल्क साइकिल योजना का लाभ मिलता है। इस योजना में आय,जाति एवं गरीबी रेखा का बंधन नही है।
लाभ:
गांव में हाईस्कुल न होने से विद्यार्थी कक्षा 8वी के बाद पढाई छोड़ देते थे अब इस योजना से विद्यार्थी हाईस्कुल/हायरसेकंड्री तक की शिक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे है।
आवेदन कैसे करें
विद्यार्थी की समग्र आई.डी. के आधार पर ऑनलाइन साइकिल प्राप्त/अप्राप्त होने की पात्रता निर्धारित होती है! पात्र होने पर साइकिल प्रदाय की जाती है।