निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना
                                 दिनांक : 01/09/2000 -                                 | सेक्टर: शिक्षा विभाग                              
                            
              | 
 योजना प्रारंभ होने की दिनांक  | 
Year 2008-09 | 
| 
 योजना का विवरण  | 
शास.हाईस्कूल एवं उमावि में कक्षा 9वी से 12वी तक अध्ययनरत समस्त बालक/बालिकाओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का सेट प्रदाय किया जाता है। इसमें जाति एवं आय का बंधन नही है । | 
| 
 हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ट नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)  | 
हितग्राही हेतु जाति, आय या वरिष्ठ नागरिक का बंधन नही है । | 
| 
 हितग्राही को होने वाले लाभ  | 
विद्यार्थी जिस कक्षा में अध्ययनरत है उस कक्षा की क्लास टीचर द्वारा अध्ययनरत कक्षा का संपूर्ण पुस्तको का सेट प्रदाय किया जाता है । जिससे विद्यार्थी को आर्थिक लाभ होता है । | 
लाभार्थी:
सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबे प्रदाय की जाती है । जाति, आय या अन्य बंधन नही है ।
लाभ:
पुस्तके बाजार से नही खरीदना पड़ती है जिससे आर्थिक लाभ होता है एवं शिक्षा प्राप्त करने की निरंतरता बनी रहती है ।
आवेदन कैसे करें
स्कूल में प्राचार्य द्वारा पूर्ण कार्यवाही कराई जाती है ।