बंद करे

दिल्ली में उच्च अध्ययन हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा की योजना

दिनांक : 01/11/2001 - | सेक्टर: आदिम जाति कल्याण विभाग

योजना प्रारम्भ होने की दिनांक

वर्ष 2001-02 ( समय – समय पर संशोधित )

योजना का विवरण

इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पूरे मध्यप्रदेश के लक्ष्य अनुसार दिल्ली महानगर में अध्ययन के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस हेतु विद्यार्थियों को प्रतिमाह निर्धारित दर पर किराया, शिष्यवृत्ति तथा एकमुष्त अनुदान प्रदाय किया जाता है।

हितग्राही

(जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

 

महाविद्यालयीन विद्यार्थी

 

हितग्राही को होने वाले लाभ

 

आवास सुविधा, शिष्यवृत्ति, एवं अनुदान आदि

 

योजना का लाभ कैसे लें

(आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

इस हेतु पात्र आवेदक को अपना आवेदन इस संबंध मे विझप्ति प्रसारित होने पर समस्त सहपत्रों सहित आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, भेापाल को प्रस्तुत करना होता है। ‘‘मध्यप्रदेश शासन के ट्रायबल पोर्टल पर उल्लेख अनुसार ।

https://www.tribal.mp.gov.in/CMS/

 

लाभार्थी:

महाविद्यालयीन विद्यार्थी

लाभ:

आवास सुविधा, शिष्यवृत्ति, एवं अनुदान आदि

आवेदन कैसे करें

इस हेतु पात्र आवेदक को अपना आवेदन इस संबंध मे विझप्ति प्रसारित होने पर समस्त सहपत्रों सहित आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, भेापाल को प्रस्तुत करना होता है। ‘‘मध्यप्रदेश शासन के ट्रायबल पोर्टल पर उल्लेख अनुसार ।