बंद करे

छात्रावास/आश्रम संचालन एवं शिष्यवृत्ति का वितरण

दिनांक : 01/06/1966 - | सेक्टर: अनुसूचित जाति विकास विभाग

योजना प्रारम्भ होने की दिनांक

1966-67 ( समय समय पर संशोधित )

योजना का विवरण

अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रमों में उपलब्ध स्वीकृत सीट के मान से प्रवेश दिया जाकर निःशुल्क आवास बिस्तर सामग्री आदि के साथ भोजन व्यय हेतु निम्नानुसार प्रतिमाह की दर से शिष्यवृत्ति प्रदान की जाती है।

अ.क्रं.

वर्ग

बलक

कन्या

अन्य

1

अजा

1300

1340

सभी कक्षाऐं

हितग्राही

(जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

 

विद्यार्थी

 

हितग्राही को होने वाले लाभ

छात्रावास/आश्रम मे निःशुल्क प्रवेश आवास एवं भोजन आदि की सुविधा ।

योजना का लाभ कैसे लें

(आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

 

भर्ती एवं शिष्यवृत्ति हेतु विद्यार्थी को अपना आवेदन निर्धारित सहपत्रों सहित संबंधित छात्रावास/आश्रम के अधीक्षक को प्रस्तुत करना होता है।आवेदन पत्र अधीक्षक के पास उपलब्ध है।

लाभार्थी:

विद्यार्थी

लाभ:

छात्रावास/आश्रम मे निःशुल्क प्रवेश आवास एवं भोजन आदि की सुविधा ।

आवेदन कैसे करें

भर्ती एवं शिष्यवृत्ति हेतु विद्यार्थी को अपना आवेदन निर्धारित सहपत्रों सहित संबंधित छात्रावास/आश्रम के अधीक्षक को प्रस्तुत करना होता है।आवेदन पत्र अधीक्षक के पास उपलब्ध है।