बंद करे

गोपाल पुरस्कार योजना

दिनांक : 01/08/2011 - | सेक्टर: पशु पालन

योजना प्रारम्भ होने की दिनांक

  01/08/2011

योजना का विवरण

अधिक उत्पादन करने वाली देशी नस्ल की गायो तथा भैसों की क्रमशः विकासखण्ड ,जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से सर्वाधिक दूध देने वाली गाय/भैस को पुरूस्कार प्रदान करना ।

हितग्राही

(जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

सभी वर्ग के लिए खुली प्रति योजना । प्रतियोगिता हेतु चयनित पशुओ को विकासखण्ड व जिला मुख्यालय पर लाना आवश्यक है ।

हितग्राही को होने वाले लाभ

पुरूस्कार प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त करना तथा पशुपालको को अधिक दूध उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित करना ।

योजना का लाभ कैसे लें

(आवेदन की बिन्दूवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

अधिक से अधिक दूध देने वाले 10 गाय 10 भैस पशुओ को प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु आवेदन पशु चिकित्सा संस्थाओ से प्राप्त होंगे ।

लाभार्थी:

सभी वर्ग के लिए खुली प्रति योजना । प्रतियोगिता हेतु चयनित पशुओ को विकासखण्ड व जिला मुख्यालय पर लाना आवश्यक है ।

लाभ:

पुरूस्कार प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त करना तथा पशुपालको को अधिक दूध उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित करना ।

आवेदन कैसे करें

अधिक से अधिक दूध देने वाले 10 गाय 10 भैस पशुओ को प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु आवेदन पशु चिकित्सा संस्थाओ से प्राप्त होंगे ।