कृषि प्रदर्शन
योजना प्रारम्भ हाने की दिनांक |
01/04/2006 |
योजना का विवरण |
समस्त वर्ग के उन्नतशील कृषकों को अधिकतम 1 एकड़ तक विशेषज्ञों की देखरेख में उन्नतशील एवं नवीन विकसीत बीज एवं कृषि कार्यमाला का अनुसरण करते हुए प्रचलित कृषि कार्यमाला का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए उत्पादन अन्तर का प्रदर्शन किया जाता हैं। |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
समस्त वर्ग के उन्नतशील कृषकों जिनके प्रक्षेत्र/खेत प्रदर्शन हेतु उपयुक्त हो जहा अन्य कृषक सरलता से पहुच सके एवं देख सके। |
हितग्राही को हाने वाले लाभ |
लाभान्वित हितग्राही को नवीन/उन्नतशील किस्म का सोयाबीन, मक्का, गेहू एवं चने का बीज एवं नवीन कृषि कार्यमाला अनुसार कुल चार हजार (बीज की किमत मिलाकर) प्रति प्रदर्शन प्रति कृषक अनुदान देय होगा। |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
आवेदक कृषक बी 1 खसरा/ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर लेकर अपने विकासखण्ड के सहायक तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं। |
लाभार्थी:
समस्त वर्ग के उन्नतशील कृषकों जिनके प्रक्षेत्र/खेत प्रदर्शन हेतु उपयुक्त हो जहा अन्य कृषक सरलता से पहुच सके एवं देख सके।
लाभ:
लाभान्वित हितग्राही को नवीन/उन्नतशील किस्म का सोयाबीन, मक्का, गेहू एवं चने का बीज एवं नवीन कृषि कार्यमाला अनुसार कुल चार हजार (बीज की किमत मिलाकर) प्रति प्रदर्शन प्रति कृषक अनुदान देय होगा।
आवेदन कैसे करें
आवेदक कृषक बी 1 खसरा/ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर लेकर अपने विकासखण्ड के सहायक तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं।