बंद करे

कृषि प्रक्षेत्र पाठशाला

दिनांक : 01/04/2006 - | सेक्टर: 25 से 30 प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि विभाग के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा फसल उत्पादन, भंडारण एवं विपणन विषय पर कृषि प्रक्षेत्र पाठशाला का आयोजन किया जाता हैं।

योजना प्रारम्भ हाने की दिनांक

01/04/2006

योजना का विवरण

25 से 30 प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि विभाग के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा फसल उत्पादन, भंडारण एवं विपणन विषय पर कृषि प्रक्षेत्र पाठशाला का आयोजन किया जाता हैं।

हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

समस्त वर्ग के उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र/खेतों पर जो की प्रदर्शन के लिए उपयुक्त हो, जहा प्रशिक्षण आयोजित किये जा सके एंव कृषि कार्यमाला का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सके।

हितग्राही को हाने वाले लाभ

हितग्राही को उन्नत किस्म का बीज प्रदान किया जाता हैं, इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र से अनुमोदित आदान सामग्री के बील प्रस्तुत करने पर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में अनुदान राशि प्रदान की जाती हैं।

योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

आवेदक कृषक बी 1 खसरा/ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर लेकर अपने विकासखण्ड के सहायक तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं। http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/suvidhaye_New.aspx

लाभार्थी:

समस्त वर्ग के उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र/खेतों पर जो की प्रदर्शन के लिए उपयुक्त हो, जहा प्रशिक्षण आयोजित किये जा सके एंव कृषि कार्यमाला का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सके।

लाभ:

हितग्राही को उन्नत किस्म का बीज प्रदान किया जाता हैं, इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र से अनुमोदित आदान सामग्री के बील प्रस्तुत करने पर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में अनुदान राशि प्रदान की जाती हैं।

आवेदन कैसे करें

आवेदक कृषक बी 1 खसरा/ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर लेकर अपने विकासखण्ड के सहायक तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं।