बंद करे

कृषक भ्रमण

दिनांक : 01/04/2006 - | सेक्टर: संचालनालय भोपाल से प्राप्त आवंटन प्रदाय लक्ष्यानुसार जिले के अन्दर, राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर संबंधित कृषकों की आवश्यकता अनुसार वरिष्ठालय के अनुमोदन प्राप्त कर क्रमशः दो दिवसीय, पांच दिवसीय एवं पांच से सात दिवसीय भ्रमण आयोजित किये जाते हैं।

योजना प्रारम्भ हाने की दिनांक

01/04/2006

योजना का विवरण

संचालनालय भोपाल से प्राप्त आवंटन प्रदाय लक्ष्यानुसार जिले के अन्दर, राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर संबंधित कृषकों की आवश्यकता अनुसार वरिष्ठालय के अनुमोदन प्राप्त कर क्रमशः दो दिवसीय, पांच दिवसीय एवं पांच से सात दिवसीय भ्रमण आयोजित किये जाते हैं।

हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

लक्ष्यानुसार समस्त वर्ग के इच्छुक कृषकों का चयन कर संबंधित भ्रमण स्थल तक जाने-आने, रात्री विश्रान, भोजन एवं भ्रमण का समस्त खर्चा विभाग द्वारा वहन किया जाता हैं।

हितग्राही को हाने वाले लाभ

कृषक भ्रमण के माध्यम से कृषि की उन्नतशील तकनीकि, नवीन फसल एवं नवाचार का लाभ प्राप्त कर अपने खेत प्रक्षेत्र पर तकनीकि का प्रयोग कर सकते है, जिससे कृषि में सुधार हो सके।

योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

विकासखण्ड तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते है।

लाभार्थी:

लक्ष्यानुसार समस्त वर्ग के इच्छुक कृषकों का चयन कर संबंधित भ्रमण स्थल तक जाने-आने, रात्री विश्रान, भोजन एवं भ्रमण का समस्त खर्चा विभाग द्वारा वहन किया जाता हैं।

लाभ:

कृषक भ्रमण के माध्यम से कृषि की उन्नतशील तकनीकि, नवीन फसल एवं नवाचार का लाभ प्राप्त कर अपने खेत प्रक्षेत्र पर तकनीकि का प्रयोग कर सकते है, जिससे कृषि में सुधार हो सके।

आवेदन कैसे करें

विकासखण्ड तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते है।