बंद करे

कृषक प्रशिक्षण

दिनांक : 01/04/2006 - | सेक्टर: संचालनालय भोपाल से प्रदाय लक्ष्यानुसार जिले के अन्दर, राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर संबंधित कृषकों की आवश्यकता अनुसार वरिष्ठालय से अनुमोदन प्राप्त कर क्रमशः दो दिवसीय, पांच दिवसीय एवं पांच से सात दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं।

योजना प्रारम्भ हाने की दिनांक

01/04/2006

योजना का विवरण

संचालनालय भोपाल से प्रदाय लक्ष्यानुसार जिले के अन्दर, राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर संबंधित कृषकों की आवश्यकता अनुसार वरिष्ठालय से अनुमोदन प्राप्त कर क्रमशः दो दिवसीय, पांच दिवसीय एवं पांच से सात दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं।

हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

लक्ष्यानुसार समस्त वर्ग के इच्छुक कृषकों का चयन कर संबंधित प्रशिक्षण स्थल तक जाने-आने, रात्री विश्रान, भोजन एवं प्रशिक्षण का समस्त खर्चा विभाग द्वारा वहन किया जाता हैं।

हितग्राही को हाने वाले लाभ

कृषक प्रशिक्षण के माध्यम से कृषि की उन्नतशील तकनीकि का ज्ञान प्राप्त कर अपने प्रक्षेत्र को उन्नत कर अधिक आया अर्जित कर सकते हैं, जिससे आर्थिक एवं सामाजिक सुधार होता हैं।

योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

विकासखण्ड तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते है।

लाभार्थी:

लक्ष्यानुसार समस्त वर्ग के इच्छुक कृषकों का चयन कर संबंधित प्रशिक्षण स्थल तक जाने-आने, रात्री विश्रान, भोजन एवं प्रशिक्षण का समस्त खर्चा विभाग द्वारा वहन किया जाता हैं।

लाभ:

कृषक प्रशिक्षण के माध्यम से कृषि की उन्नतशील तकनीकि का ज्ञान प्राप्त कर अपने प्रक्षेत्र को उन्नत कर अधिक आया अर्जित कर सकते हैं, जिससे आर्थिक एवं सामाजिक सुधार होता हैं।

आवेदन कैसे करें

विकासखण्ड तकनीकि प्रबंधक से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते है।