बंद करे

अनुदान व बैंक ऋण पर बकरी इकाई योजना

दिनांक : 01/08/2008 - | सेक्टर: पशु पालन

अनुदान व बैंक ऋण से (10+1) बकरी इकाई खरीदकर नस्ल सुधार के साथ हितग्राही की आर्थिक स्थिति मे सुधार करना। दूध व मॉस उत्पादन से आर्थिक लाभ प्राप्त करना ।

लाभार्थी:

सभी वर्ग के भूमि हीन, कृषि मजदूर, सीमांत व लघू सीमांत कृषक जिनको बकरी पालन का अनुभव हो ।

लाभ:

बकरी पालन कर दूध व मांस के माध्यम से पूरक पोषण आहार प्राप्त करना ।मांस हेतु पशु विक्रय से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा ।

आवेदन कैसे करें

पशुपालन विभाग की निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर आवेदन की पूर्ति पश्चात, बैंक से ऋण स्वीकृति प्राप्त होने पर विभाग द्वारा अनुदान बैंक को प्रेषित किया जावेगा ।योजनांतर्गत सामान्य अ.पि.वर्ग. को 40% तथा अ.ज.जा, अ.जा. 60% अनुदान । योजना इकाई लागत 77456/- है ।