अनुदान पर कड़कनाथ मुर्गी चूजे प्रदाय योजना
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक |
01.08.2009 |
योजना का विवरण |
·यह योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये ·बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजे, खाद्यान्न, औषधि, परिवहन का प्रावधान · ·योजना प्रदेश के समस्त जिलों मे संचालित है। · योजना इकाई · बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कडकनाथ चूजे · इकाई लागत · ·बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजों का मूल्य प्रति चूजा रू 65/- Rs. 2600/- · ·औषधि/टीकाकरण रू 5 प्रति चूजाRs. 200/- · ·परिवहन (चिक बाक्स सहित )Rs. 210/- · ·कुक्कुट आहार 48 ग्राम प्रति पक्षी प्रतिदिन, 30 दिवस हेतु कुल Rs. 1390/- · आहार 58 किलो रू. 24 प्रतिकिलो · योग इकाई लागतयोग Rs. 4400/- |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
यह योजना सभी वर्ग के कुक्कुट पालकों के लिए है । |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
सभी वर्ग के लिये 75 प्रतिशत |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दूवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना। |
लाभार्थी:
अ.ज.जा. वर्ग के हितग्राही जो मुर्गी पालक से ।
लाभ:
मुर्गी पालक से कडकनाथ नस्ल का संरक्षण व हितग्राही को पूरक पोषण आहार के साथ मुर्गी/अण्डा विक्रय से आर्थिक लाभ प्राप्त करना ।
आवेदन कैसे करें
पशुपालन विभाग की निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर पूर्ति पश्चात हितग्राही अंश (25%) जमा करने पर अनुदान स्वीकृत कर 28 दिवसीय 40 कडकनाथ मुर्गा चूजे व खाद्यान्न व दवाई प्रदान की जाती है । इकाई लागत 4400/- है ।