बंद करे

अनुदान पर उन्नत नस्ल का बकरा प्रदाय योजना

दिनांक : 01/07/2008 - | सेक्टर: पशु पालन

उन्नत नस्ल के देशी नस्ल के बकरे से प्रजनन योगय देशी बकरीयों मे प्रजनन के माध्यम से उन्नत नस्ल की संतान पेदा कर उनकी उत्पादकता मे वृद्धी करना । देशी/स्थानीय बकरियो की नस्ल मे सुधार करना ।

लाभार्थी:

सभी वर्ग के हितग्राही, जिनके पास न्यूनतम 05 बकरी हो ।

लाभ:

उन्नत नस्ल के नर से प्रजनन कराकर देशी/स्थानिय बकरियों की नस्ल मे सुधार । मादा बकरी से दूध की पैदावार बढ़ेगी तथा नर का उच्च कोटि मे मॉस उत्पादन मे वृद्धी होगी ।

आवेदन कैसे करें

पशुपालन विभाग की निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क करे । आवेदन के पश्चात, बैंक खाते में हितग्राही अंश (25%) जमा करने पर विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृत किया जावेगा । इकाई लागत रू 8300/- हैं ।