समुन्नत पशु प्रजनन योजना
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक |
01.08.2008 |
योजना का विवरण |
1.इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालक अथवा प्रशिक्षित गौ सेवक को पेडीग्रिड प्रजनन योग्य मुर्रा सांड प्रदाय किये जाते है। 2.योजना प्रदेश के सभी जिलों मे लागू । 3.योजना , सभी वर्गों के लिए। योजना इकाई 1. प्रजनन योग्य पेडीग्रिड मुर्रा सांड़ 2. इकाई लागत 3. रूपये 45000.00 परिवहन, बीमा सहित । |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
सभी वर्ग के पशु पालक। |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
1. प्रति इकाई अनुदान 75 प्रतिशत सभी वर्ग के पशुपालक. 2. हितग्राही अंशदान 25 प्रतिशत |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दूवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना। जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा |
लाभार्थी:
सभी वर्ग के हितग्राही, जिनके पास न्यूनतम 05 देशी भैंस वंशीय पशु हो ।
लाभ:
देशी नस्ल का अनुवांशिकी गुणो वाली नस्ल मे सुधार होगा ।
आवेदन कैसे करें
पशुपालन विभाग की निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क करे । योजना की इकाई लागत रू 45000/- है।, संयुक्त बैंक खाते मे हितग्राही अंश (25%) जमा करने पर अनुदान स्वीकृत किया जावेगा । पशु प्राप्त होने पर खाते से राशि आहरित कर प्रदायकर्ता को प्रदान की जावेगी।