बंद करे

सब मिशन आन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजना

दिनांक : 01/04/2014 - | सेक्टर: कृषि को लाभकारी बनाने हेतु कृषकों को अनुदान पर हस्त/बैल चलित कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना

योजना प्रारम्भ होने की दिनांक

01/04/2014

योजना का विवरण

कृषि को लाभकारी बनाने हेतु कृषकों को अनुदान पर हस्त/बैल चलित कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना

हितग्राही

सभी वर्ग के कृषक योजना अन्तर्गत पात्र रहेगे।

हितग्राही को होने वाले लाभ

लागत का 50% या रू. 5000/- प्रति सेट जो भी कम हो।

योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से संपर्क कर एवं द्वारा पंचायत स्तर पर बी-1, खसरा, बैंक पासबूक, आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।

लाभार्थी:

सभी वर्ग के कृषक योजना अन्तर्गत पात्र रहेगे।

लाभ:

लागत का 50% या रू. 5000/- प्रति सेट जो भी कम हो।

आवेदन कैसे करें

कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से संपर्क कर एवं द्वारा पंचायत स्तर पर बी-1, खसरा, बैंक पासबूक, आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।