प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक |
वर्ष 2012-2013 |
योजना का विवरण |
प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना – वाटरशेड विकास अंतर्गत योजना की मार्गदर्शिका अनुसार जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन परियोजनाओं की कार्यनिति ग्रामिणों की सहभागिता पर आधारित होकर जल संरक्षण एवं भूमिसंरक्षण के कार्य किये जाते है । जिले मे निम्न लिखित जलग्रहण परियोजना संचालित हैः- 1. जनपद पंचायत खरगोन के 6 ग्रामों मे । 2. जनपद पंचायत भीकनगांव के 12 ग्रामों मे । 3. जनपद पंचायत भगवानपुरा के 8 ग्रामों मे । 4. जनपद पंचायत झिरन्या के 6 ग्रामों मे । 5. जनपद पंचायत बड़वाह के 12 ग्रामों मे । |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
जल संरक्षण कार्य |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
सिंचाई सार्मथ्य में बढ़ोत्तरी |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
शासकीय भूमि पर जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जाता है । |
लाभार्थी:
जल संरक्षण कार्य
लाभ:
सिंचाई सार्मथ्य में बढ़ोत्तरी
आवेदन कैसे करें
शासकीय भूमि पर जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जाता है ।