बंद करे

प्रतिभा योजना

दिनांक : 14/09/2017 - | सेक्टर: आदिम जाति कल्याण विभाग

योजना प्रारम्भ होने की दिनांक

14-09-2017 ( समय – समय पर संशोधित )

 

योजना का विवरण

इस योजना के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा जेईई, नीट, क्लेट आदि मे चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित आय सीमा रूपये 300000/- तक 50,000/- एवं रूपये 300000/- से अधिक आय होने पर रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

हितग्राही

(जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

 

 

विद्यार्थी

हितग्राही को होने वाले लाभ

 

निर्धारित दर पर प्रोत्साहन राशि

 

योजना का लाभ कैसे लें

(आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

 

इस हेतु विद्यार्थी को अपना आवेदन निर्धारित सहपत्रों सहित आनलाईन विभागीय MPTASS  पोर्टल पर विभागीय जिला अधिकारी को प्रस्तुत करना होता है।

https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas

 

लाभार्थी:

विद्यार्थी

लाभ:

निर्धारित दर पर प्रोत्साहन राशि

आवेदन कैसे करें

इस हेतु विद्यार्थी को अपना आवेदन निर्धारित सहपत्रों सहित आनलाईन विभागीय MPTASS पोर्टल पर विभागीय जिला अधिकारी को प्रस्तुत करना होता है।