बंद करे

दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(दीनदयाल अंत्‍योदय रसोई योजना)

दिनांक : 24/09/2013 - | सेक्टर: दीनदयाल अंत्‍योदय रसोई योजना

योजना प्रारंभ होने का दिनांक

24-09-2013

योजना का विवरण

दीनदयाल अंत्‍योदय रसोई योजना

हितग्राही

(जैसे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अथवा वरिष्‍ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

 गरीब वर्ग के लोग, आश्रयहीन लोग वरिष्‍ठ नागरिक व शिक्षार्थी ।

हितग्राही को होने वाले लाभ

इस घटक के अंतर्गत 10 रूपये में भर-पेट स्‍वादिस्‍ट भोजन किया जा सकता है।

योजना का लाभ कैसे लें।

(आवेदन की बिन्‍दुवार सम्‍पूर्ण प्रक्रिया)

निकाय द्वारा संचालित रसोई केन्‍द्र में जा कर 10 रूपये की रसीद कटवाकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

लाभार्थी:

गरीब वर्ग के लोग, आश्रयहीन लोग वरिष्‍ठ नागरिक व शिक्षार्थी ।

लाभ:

इस घटक के अंतर्गत 10 रूपये में भर-पेट स्‍वादिस्‍ट भोजन किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें

निकाय द्वारा संचालित रसोई केन्‍द्र में जा कर 10 रूपये की रसीद कटवाकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।