उदिता योजना
योजना प्रारंभ होने की दिनांक |
01 नवम्बर 2016 |
योजना का विवरण |
किशोरी बालिकाओं की समस्याओं के निवारण, सकारात्मक सोच और वातावरण तैयार करने के लिए प्रदेश मे प्रोजेक्ट उदिता कार्यक्रम वर्ष 2016 में आरंभ किया गया है। |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
किशोरी बालिकाएँ |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
1 महावारी स्वच्छता तथा समुचित माहवारी प्रबंधन के बारे में जागरूकता तथा संवेदनशीलता पैदा करना। 2 मासिक-धर्म के बारे में किशोरियों में जागरूकता बढाना। 3 विषय से जुडे हुए प्रश्नों एवं भ्रांतियों का समाधान करना। 4 गॉव स्तर पर सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता एवं बालिकाओं तक इसकी पहुँच सुनिश्चित करना । 5 किशोरियों में एनीमिया संबंधी जागरूकता बढाना। 6 किशोरियों में पोषण संबंधी जागरूकता बढाना। |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
आँगनवाडी केन्द्र में जाकर कम मूल्य पर सेनेटरी नेपकिन खरीदे जा सकते है। इस योजना का लाभ लेने हेतु कोइ आवेदन प्रक्रिया नही है। |
लाभार्थी:
किशोरी बालिकाएँ
लाभ:
• महावारी स्वेच्छीता तथा समुचित माहवारी प्रबंधन के बारे में जागरूकता तथा संवेदनशीलता पैदा करना। • मासिक-धर्म के बारे में किशोरियों में जागरूकता बढाना। • विषय से जुडे हुए प्रश्नोंे एवं भ्रांतियों का समाधान करना। • गॉव स्त र पर सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धिता एवं बालिकाओं तक इसकी पहुँच सुनिश्चित करना । • किशोरियों में एनीमिया संबंधी जागरूकता बढाना। • किशोरियों में पोषण संबंधी जागरूकता बढाना।
आवेदन कैसे करें
आँगनवाडी केन्द्र में जाकर कम मूल्य पर सेनेटरी नेपकिन खरीदे जा सकते है। इस योजना का लाभ लेने हेतु कोइ आवेदन प्रक्रिया नही है।