योजना एवं सांख्यिकी विभाग
श्रेणी अनुसार योजना छांटे
सांसद स्वेच्छानुदान
चिकित्सा, शिक्षा, ईमानदारी एवं वीरतापूर्ण कार्य के लिए पुरूस्कार, पाठशाला के योग्य तथा निर्धन बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार,विधवा स्त्री एवं मुक्त बन्धुवा मजदूर की लड्की की शादी के लिए आर्थिक सहायता, अत्यंत गरीब व्यक्ति, अनाथ या अपंग व्यक्ति को सहायता मान.सांसद महोदय की अनुशंसा के अधार पर नियमानुसार स्वीकृति जारी की जाती है ।
विधायक स्वेच्छानुदान
चिकित्सा, शिक्षा, ईमानदारी एवं वीरतापूर्ण कार्य के लिए पुरूस्कार, पाठशाला के योग्य तथा निर्धन बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार,विधवा स्त्री एवं मुक्त बन्धुवा मजदूर की लड्की की शादी के लिए आर्थिक सहायता, अत्यंत गरीब व्यक्ति, अनाथ या अपंग व्यक्ति को सहायता मान. विधायक महोदय की अनुशंसा के अधार पर नियमानुसार स्वीकृति जारी की जाती है ।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना
मान.विधायक महोदय की अनुशंसा के अधार पर नियमानुसार स्वीकृति जारी की जाती है ।
म.प्र.जनभागीदारी योजना
ग्रामीण /नगरीय निकाय से प्रस्ताव के साथ निर्माण प्राक्कलन तकनिकी स्वीक़ति, जनसहयोग राशि /श्रम एवं सामग्री का विवरण, निमार्ण स्थल का फोटो,निमार्ण कार्य कि खसरा बी वन कि नकल, ग्राम पंचायत /नगर पालिका के प्रक्कलन /ठहराव आदि
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना
मान.सांसद महोदय की अनुशंसा के अधार पर नियमानुसार स्वीकृति जारी की जाती है ।