• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • पहुँच लिंक
  • हिन्दी
बंद करे

सार्वजानिक सूचना

Filter Past सार्वजानिक सूचना

To
सार्वजानिक सूचना
शीर्षक विवरण प्रारम्भ तिथि अंतिम तिथि फ़ाइल
सूचना :- खनन, खनिज सज्जिकरण, पूर्वेक्षण, धातुकर्म आदि विषयों पर शोध कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा S&T PRISM योजना की जानकारी ।

इस योजना का उद्देश्य खनिज एवं खनन क्षेत्र में नवाचार एवं अनुसंधान को बढ़ावा देना है। योजना में स्टार्टअप्स, MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), समस्त मान्यता प्राप्त अहिर्त व्यक्ति, शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान, व्यक्तिगत रूप से इच्छुक व्यक्ति SATYABHAMA PORTAL पर आवेदन कर सकते है। योजना के दिशा निर्देश संलग्न है।

18/12/2024 17/01/2025 देखें (613 KB)
ई-निविदा सूचना: कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, (सामान्य निर्वाचन) जिला खरगोन म.प्र.

मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी (निर्वाचन) कार्य विभाग म.प्र. भोपाल के आदेश कमांक फा.न./4/1/स्था/2009/विधानसभा निर्वा./160 भोपाल, दिनांक 07.06.2016 अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों के लिये निम्नानुसार नवीन पद स्थाई रूप से निर्मित करने की स्वीकृति प्रदाय की गई है।

स्वीकृत पदो पर आउटसोर्स से मेनपावर की सेवाएं प्रदाय करने हेतु इच्छुक फर्म/संस्थाओं से ई-निविदायें दिनांक 24 .12.2024 को दोपहर 03.00 बजे तक आमत्रित की जाती है। निर्धारित समयावधि तक प्राप्त निविदायें दिनांक 24.12.2024 को सांय 04.00 बजे तक निविदा कमेटी के समक्ष खोली जावेगी, तकनीकी बिड में पात्र निविदाकारों को ही वित्तीय ऑफर की निविदायें खोली जावेगी । निविदा संबंधी समस्त जानकारी के लिए सलग्न दस्तावेज़ देखें। 

09/12/2024 24/12/2024 देखें (4 MB)
सार्वजनिक सूचना : म.प्र. शासन की आपसी सहमति से भूमि कय नीति 2014 के अंतर्गत

उपरोक्त विषयातंर्गत इस कार्यालय के राजस्व प्रकरण कमांक/0001/अ- 74/2024-25 में ग्राम-भगुर, तहसील-भीकनगांव, जिला-खरगोन, की निजी भूमि खसरा नंबर 2/2, 4/1/1, 4/2, 4/3  कुल रकबा 1.426 हेक्टेयर आपसी सहमति से भूमि कय किये जाने हेतु।

14/10/2024 29/10/2024 देखें (272 KB)
विज्ञप्ति : सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग खरगोन

एतद द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आवेदक सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग खरगोन द्वारा ग्राम-नागझिरी प.ह.नं.-24 तहसील गोगावां की भूमि खसरा नंबर 269/1 रकबा 3.643 हे. पर सिनीयर आदिवासी बालक छात्रावास नागझिरी नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।

अतः उपरोक्त भूमि आवंटन किये जाने के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति इस न्यायालय में नियत पेशी दिनांक 18.09.20.24 को उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। बाद म्याद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नही किया जावेगा।

04/09/2024 30/09/2024 देखें (478 KB)
उदघोषणा : भूमि अर्जन पुनर्वसन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिनियम 2013

 

चूँकि, राज्य शासन को इस बात का समाधान हो गया है, कि नीचे दी गई अनुसूची (1) में वर्णित भूमि की अनुसूची (2) मे उल्लेखित सार्वजनिक प्रयोजन के लिए आवश्यकता है एवं अधिनियम की धारा-43 में वर्णित प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में इस प्रकारण में किसी भी परिवार को विस्थापित नही किया जाना है, इसलिए पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन स्कीम की आवश्यकता नही है। अतः भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 की धारा-19 की उपधारा (1) के अन्तर्गत इसके व्दारा यह घोषित किया जाता हैं उक्त भूमि की उक्त प्रयोजन के लिये आवश्यकता है :-

04/09/2024 30/09/2024 देखें (559 KB)
सार्वजनिक उदघोषणा :- “आदिवासी कन्या आश्रम के लिए भवन निर्माण हेतु ग्राम बंझर स्थित शासकीय भूमि आवंटन पर दावा / आपत्ति हेतु

न्यायालय नायब तहसीलदार तहसील भीकनगाँव जिला खरगोन

 

 

02/07/2024 18/07/2024 देखें (532 KB)
सार्वजनिक सूचना : म.प्र. शासन की आपसी सहमति से भूमि कय नीति 2014 के अंतर्गत

उपरोक्त विषयातंर्गत इस कार्यालय के राजस्व प्रकरण कमांक /0004/अ- 74/2023-24 में ग्राम-सहेजला, प.ह.नं. 22, तहसील-भीकनगांव, जिला-खरगोन, की निजी भूमि सर्वे नंबर 85/1 अर्जित रकबा 0.095 हेक्टर एवं 85/6 अर्जित रकबा 0.247 हेक्टर में कुल पैकी रकबा 0.342 हेक्टर आपसी सहमति से भूमि कय किये जाने हेतु ।

19/01/2024 04/02/2024 देखें (288 KB)
कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला खरगौन म०प्र०

जिले की खनिज रेत तथा अन्य गौंण खनिजों की जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट ।

 

26/04/2023 31/12/2023 देखें (4 MB) khargone_merged (2) (8 MB)
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बीएलसी एवं एएचपी घटक अंतर्गत निकाय की स्वीकृत डीपीआर सूची – कार्यालय नगर पालिका खरगोन

प्रधानमंत्री आवास योजना डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट नगर पालिका खरगोन

30/12/2022 30/11/2023 देखें (828 KB) प्रधानमंत्री आवास २री डीपीआर (333 KB) प्रधानमंत्री आवास ३री डीपीआर (525 KB) प्रधानमंत्री आवास ४थी डीपीआर (159 KB) प्रधानमंत्री आवास ५वी डीपीआर (104 KB) प्रधानमंत्री आवास ६टी डीपीआर (82 KB) प्रधानमंत्री आवास ७वीं डीपीआर (81 KB) प्रधानमंत्री आवास ८वीं डीपीआर (91 KB) प्रधानमंत्री आवास ९वीं डीपीआर (101 KB)
व्यपगत/शिथिल/ अवधि समाप्त होने वाली खदानों की सूची –

संदर्भ : संचालक भोमोकी तथा खनिकर्म भोपाल का पत्र क्रमांक 11336/ग्रुप-3/न.क्र./2023, भोपाल दिनांक 24.08.2023

29/08/2023 29/09/2023 देखें (551 KB)