यह कहा जा सकता है कि महेश्वरी साड़ियाॅ महेश्वर का वैभव व गौरव है। महेश्वरी साड़ी अपने अनुठे ज्यामितिक व नक्काषीदार डिजाईनों एवं रंग संयोजनों से सुसज्जित राजसी वैभव व आन -बान का प्रतीक है। महेश्वरी साड़ी की बुनाई सादी होती है। किन्तु चैकड़ी, धारी अन्य धागों के प्रयोग से इसमें विविधता लाई जाती है।