बंद करे

सब मिशन आन सीड एण्ड प्लांटिंग मटेरियल (SMSP) (बीज ग्राम) योजना

दिनांक : 01/04/2014 - | सेक्टर: समस्त वर्ग के कृषको को एक एकड़ क्षेत्रफल हेतु स्वयं का बीज तैयार करने के लिए विभिन्न फसलों की अच्छी गुणवत्ता का प्रमाणित बीज प्रदाय किया जाता हैं।

योजना प्रारम्भ हाने की दिनांक

 01/04/2014

योजना का विवरण

समस्त वर्ग के कृषको को एक एकड़ क्षेत्रफल हेतु स्वयं का बीज तैयार करने के लिए विभिन्न फसलों की अच्छी गुणवत्ता का प्रमाणित बीज प्रदाय किया जाता हैं।

हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)

समस्त वर्ग के किसानों को योजना का लाभ प्राप्त लक्ष्यानुसार दिया जाता हैं।

हितग्राही को हाने वाले लाभ

लाभान्वित हितग्राहीयों को प्राप्त लक्ष्यानुसार खाद्यान्न फसलो के बीज की किमत का 50 प्रतिशत एवं दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज की किमत का 60 प्रतिशत अथवा शासन द्वारा बीज की प्रति क्विंटल निर्धारित किमत अनुसार जो भी कम हो अनुदान देय होगा।

योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया)

आवेदक कृषक बी 1 खसरा/ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं।

लाभार्थी:

समस्त वर्ग के किसानों को योजना का लाभ प्राप्त लक्ष्यानुसार दिया जाता हैं।

लाभ:

लाभान्वित हितग्राहीयों को प्राप्त लक्ष्यानुसार खाद्यान्न फसलो के बीज की किमत का 50 प्रतिशत एवं दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज की किमत का 60 प्रतिशत अथवा शासन द्वारा बीज की प्रति क्विंटल निर्धारित किमत अनुसार जो भी कम हो अनुदान देय होगा।

आवेदन कैसे करें

आवेदक कृषक बी 1 खसरा/ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त लक्ष्यानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं।