पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति
योजना प्रारम्भ होने का दिनांक |
1958 से निरंतर |
योजना का विवरण |
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये कोई आय सीमा नही है। पिछडा वर्ग के लिये आय सीमा 3 लाख है। नियमित छात्र-छात्राऐं ही पात्र होगें। |
हितग्राही जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि |
वि़द्यार्थी |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
|
योजना का लाभ कैसे लें आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रकिया |
|
लाभार्थी:
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये कोई आय सीमा नही है। पिछडा वर्ग के लिये आय सीमा 3 लाख है। नियमित छात्र-छात्राऐं ही पात्र होगें।
लाभ:
शासकीय संस्थानों के पाठ्यक्रम में निर्धारित पूर्ण शुल्क की प्रतिपूर्ति इस योजना में अजा एवं अजजा के छात्र छात्राओं को स्नातक स्त्तर पर 300 रू; प्रतिमाह एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 530 रू; प्रतिमाह छात्रव़त्ति तथा पिछडा वर्ग के लिये स्नातक स्त्तर पर 230 रू; प्रतिमाह एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 230 रू; प्रतिमाह छात्रव़त्ति प्रदाय की जाती हैा काशनमनि को छोडकर छात्र छात्राओं द्वारा भुगतान किये गये सभी शुल्कों का छात्रवत्ति के साथ भुगतान किया जाता है।
आवेदन कैसे करें
1- निर्धारित तिथियों में प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in द्वारा अजा एवं पिछडा वर्ग के आवेदन किये जाते हैं ।
2- निर्धारित तिथियों में प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल MPTAAS द्वारा अज्जा वर्ग के आवेदन किये जाते हैं ।
3- ऑन लाईन आवेदन की साफ्टकॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा करें।
4- स्वीकृति संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जाती है।
5- स्वीकृति के उपरांत विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाती है।