दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता)
योजना प्रारंभ होने का दिनांक |
24-09-2013 |
योजना का विवरण
|
शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि)
|
इस घटक में गरीबी रेखा से नीचे व गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वाले हितग्राही लाभ ले सकते हैं। इस घटक में पथ पर विक्रय करने वाले पथ विक्रेताओं का पंजीयन कर व पहचान पत्र जारी किये जाते है। |
हितग्राही को होने वाले लाभ
|
सामाजिक सुरक्षा, कौशल उन्नयन, बैंकों ऋण की सुविधा, पहचान-पत्र वितरण व विक्रय हेतु सुनिश्चित स्थान की उपलब्धता जैसी सुविधाओं से लाभांवित किया जाता है। इस घटक में पथ विक्रेता प्रमाण पत्र के आधार पर पथ विक्रेताओं को वर्तमान में पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। |
योजना का लाभ कैसे लें। (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
कार्यालय में संपर्क कर, सामुदायिक संगठिका के माध्यम से, स्वयं मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन कर या पॉम्प्लेटस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर निर्धारित आवेदन पत्र भर कर लाभ ले सकते हैं। |
लाभार्थी:
इस घटक में गरीबी रेखा से नीचे व गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वाले हितग्राही लाभ ले सकते हैं। इस घटक में पथ पर विक्रय करने वाले पथ विक्रेताओं का पंजीयन कर व पहचान पत्र जारी किये जाते है।
लाभ:
सामाजिक सुरक्षा, कौशल उन्नयन, बैंकों ऋण की सुविधा, पहचान-पत्र वितरण व विक्रय हेतु सुनिश्चित स्थान की उपलब्धता जैसी सुविधाओं से लाभांवित किया जाता है। इस घटक में पथ विक्रेता प्रमाण पत्र के आधार पर पथ विक्रेताओं को वर्तमान में पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है।
आवेदन कैसे करें
कार्यालय में संपर्क कर, सामुदायिक संगठिका के माध्यम से, स्वयं मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन कर या पॉम्प्लेटस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर निर्धारित आवेदन पत्र भर कर लाभ ले सकते हैं।