डिजिटल इंडिया अवार्ड – 2020 (प्लैटिनम)
खरगौन, मध्य प्रदेश, जिला वेबसाइट (https://khargone.nic.in) को प्राप्त हुआ ‘डिजिटल इंडिया’ प्लेटिनम पुरस्कार
खरगौन, मध्य प्रदेश की डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट को “एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस डिस्ट्रिक्ट” श्रेणी में डिजिटल इंडिया अवार्ड्स – 2020 प्लेटिनम अवार्ड मिला। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 30 दिसंबर, 2020 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाम कोविन्द जी द्वारा, श्री रविशंकर प्रसाद, कानून और न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, श्री अजय साहनी, सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय एवं श्रीमति नीता वर्मा, महासचिव, राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र की उपस्थिति में श्रीमती अनुग्रहा पी., आईएएस एवं कलेक्टर खरगौन तथा श्री राजेंद्र पाटीदार, डीआईओ एवं वैज्ञानिक-सी, एनआईसी जिला इकाई खरगौन को एक वर्चुअल कार्यक्रम मे प्रदान किया गया।
पुरुष्कार का प्रकार : स्वर्ण
द्वारा पुरुस्कृत:
भारत सरकार
विजय दल का नाम:
खरगोन जिला प्रशासन
सदस्यों का नाम
क्रमांक. | नाम |
---|---|
1 | श्रीमति अनुग्रहा पी. आईएएस एवं कलेक्टर |
2 | श्री राजेंद्र पाटीदार वैज्ञानिक सी एवं जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी |