बंद करे

मिर्च की हाईटेक खेती से उत्‍पादन मे वृद्धि

श्रेणी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र

कृषक श्री रामसिंह पिता उमरावसिंह ग्राम घुघरियाखेडी विकासखण्‍ड गोगांवा जिला खरगोन का निवासी हॅू। मेरी कुल भुमि 2.000 हेक्‍टेयर है। पहले में और मेरा परिवार परम्‍परागत खेती करते थें। जिसमें मुझे खर्च अधिक करना पडता था तथा लाभ बहुत कम प्राप्‍त होता था। मैने उद्यानिकी विभाग से सम्‍पर्क कर विभाग के मार्गदर्शन में मिर्च किस्‍म माईको 453 लगभग 1.200 हेक्‍टेयर में ड्रिप सिस्‍टम से लगाई, जिसमें मुझे लगभग 55 क्विंटल सुखी मिर्च का उत्‍पादन प्राप्‍त हुआ। जो लगभग 100 से 120 रूपये कि.ग्रा तक बैडिया मिर्च मण्‍डी में बेची। जिसमें मुझे 6.10 लाख की आमदनी प्राप्‍त हुई व मुझे इसमें 2.20 व से 2.30 लाख रूपये खर्च हुआ है तथा शुध्‍द लाभ 3.80 लाख रूपये का हुआ है। उद्यानिकी फसले लगाने के बाद मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी हो गई है। परम्‍परागत फसलों की बजाय नवीन तकनिकी से खेती करने से मुझे अधिक लाभ प्राप्‍त हो रहा है।

पता:

श्री रामसिंह पिता उमरावसिंह ग्राम घुघरियाखेडी विकासखण्‍ड, गोगांवा जिला खरगोन, म.प्र. मोबाईल नम्‍बर 9755365852