निःशुल्क सायकल प्रदाय योजना
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक |
वर्ष 2017-18 |
योजना का विवरण |
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा बालिकाओं में शाला छोड़ने की प्रवत्ति पर रोक लगाने हेतु राज्य शासन द्वारा शासकीय संस्थाओं में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 11 वीं की ऐसी छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदाय की जाती है, जिनकों कक्षा 9 वीं में शिक्षा विभाग की योजना के तहत लाभ प्राप्त नही हो सका हो । |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
कक्षा 11 वीं की छात्राऐं |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
निःशुल्क सायकल प्रदाय की जाती है । |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
इस हेतु विद्यार्थी को अपना आवेदन निर्धारित सहपत्रों सहित संस्था प्रमुख को प्रस्तुत करना होता है।
|
लाभार्थी:
कक्षा 11 वीं की छात्राऐं
लाभ:
निःशुल्क सायकल प्रदाय की जाती है ।
आवेदन कैसे करें
इस हेतु विद्यार्थी को अपना आवेदन निर्धारित सहपत्रों सहित संस्था प्रमुख को प्रस्तुत करना होता है।