गौ वत्सपालन प्रोत्साहन योजना
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक |
01/07/2012 |
योजना का विवरण |
गौ वंशीय पशु पालन को बढ़ावा देने हेतु योजना का संचालन किया किया जाता है । इसमे गौ एवं वत्स हेतु शत-प्रतिशत अनुदान स्वीकृत किया जाता हैं । |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
सभी वर्ग के हितग्राही, जिनके पास देशी नस्ल की दुधारू गौ है, वत्स की उम्र कम से कम 04 माह हो तथा गौ का दूध उत्पादन उसी नस्ल की गाय के औसत दुग्ध उत्पादन से 30% ज्यादा हो । |
हितग्राही को होने वाले लाभ |
शत प्रतिशत अनुदान पर हितग्राही को 17000/- रू. का अनुदान दिया जावेगा |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दूवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर योजना का लाभ लिया जा सकता है । गौ व वत्स हेतु पूरक आहार मिलने से मॉ व वत्स स्वस्थ्य रहेंगे । |
लाभार्थी:
सभी वर्ग के हितग्राही, जिनके पास देशी नस्ल की दुधारू गौ है, वत्स की उम्र कम से कम 04 माह हो तथा गौ का दूध उत्पादन उसी नस्ल की गाय के औसत दुग्ध उत्पादन से 30% ज्यादा हो ।
लाभ:
निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर योजना का लाभ लिया जा सकता है । गौ व वत्स हेतु पूरक आहार मिलने से मॉ व वत्स स्वस्थ्य रहेंगे ।
आवेदन कैसे करें
शत प्रतिशत अनुदान पर हितग्राही को 17000/- रू. का अनुदान दिया जावेगा । 5000/- रूपये गौ तथा 500/- प्रतिमाह वत्स हेतु आहार खरीदने हेतु प्रदान किया जावेगा । उक्त हेतु बैंक मे खाता खोलना होगा ।